ETV Bharat / state

वार्ड होंगे संक्रमण मुक्त, सभी सभासदों को मिलेंगे कचरा टैंक - 30 garbage tanks

सुलतानपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका ने वार्डों को 30 कचरा टैंक दिए. यह कचरा टैंक विभिन्न वार्डों में रखे जाएंगे. जेसीबी की मदद से कचरे का 2 से 3 दिन में निस्तारण किया जाएगा. इसकी कवायद नगर पालिका ने शुरू कर दी है.

वार्डों को मिलेंगें कचरा टैंक
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 8:22 AM IST

सुलतानपुर: जगह-जगह कूड़े के ढेर और सुबह से दोपहर तक जेसीबी की गड़गड़ाहट से वार्ड के नागरिकों को निजात मिल जाएगी. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुलतानपुर को 30 कचरा टैंक दिए गए हैं. यह कचरा टैंक विभिन्न वार्डों में रखे जाएंगे. सक्शन मशीन और जेसीबी की मदद से कचरे का 2 से 3 दिन में निस्तारण कराया जाएगा.

वार्डों को मिलेंगे कचरा टैंक.

कचरे को दूरदराज के इलाके में डंप किया जाएगा. सुलतानपुर को संक्रमण मुक्त करने के लिए यह कवायद नगर पालिका ने शुरू की है.नगर पालिका ने वार्डों में कचरा स्थल घोषित किए थे. सफाई कर्मचारी घरों के सामने से कचरा उठाकर लाते है और रोड के किनारों पर डंप कर देते हैं. इसकी वजह से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से दोपहर तक रोड के किनारे गंदगी का अंबार लगा रहता है. कचरा नहीं हटने से लोगों को मुंह पर हाथ रखकर जाना पड़ता है.

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविंद्र कुमार ने बताया कि इन कचरा टैंकों के वितरण के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. प्रत्येक वार्ड को दो से तीन कचरा टैंक दिए जाएंगे, जहां चौतरफा आबादी बसी हुई हो. उन्होंने बकाया कि 2 से 3 दिन तक इनमें कचरा रखने की जगह होती है. कचरे का डिस्पोजल शहर से दूर आबादी से बाहर निर्जन स्थान पर करने की व्यवस्था चल रही है.

सुलतानपुर: जगह-जगह कूड़े के ढेर और सुबह से दोपहर तक जेसीबी की गड़गड़ाहट से वार्ड के नागरिकों को निजात मिल जाएगी. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुलतानपुर को 30 कचरा टैंक दिए गए हैं. यह कचरा टैंक विभिन्न वार्डों में रखे जाएंगे. सक्शन मशीन और जेसीबी की मदद से कचरे का 2 से 3 दिन में निस्तारण कराया जाएगा.

वार्डों को मिलेंगे कचरा टैंक.

कचरे को दूरदराज के इलाके में डंप किया जाएगा. सुलतानपुर को संक्रमण मुक्त करने के लिए यह कवायद नगर पालिका ने शुरू की है.नगर पालिका ने वार्डों में कचरा स्थल घोषित किए थे. सफाई कर्मचारी घरों के सामने से कचरा उठाकर लाते है और रोड के किनारों पर डंप कर देते हैं. इसकी वजह से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से दोपहर तक रोड के किनारे गंदगी का अंबार लगा रहता है. कचरा नहीं हटने से लोगों को मुंह पर हाथ रखकर जाना पड़ता है.

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविंद्र कुमार ने बताया कि इन कचरा टैंकों के वितरण के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. प्रत्येक वार्ड को दो से तीन कचरा टैंक दिए जाएंगे, जहां चौतरफा आबादी बसी हुई हो. उन्होंने बकाया कि 2 से 3 दिन तक इनमें कचरा रखने की जगह होती है. कचरे का डिस्पोजल शहर से दूर आबादी से बाहर निर्जन स्थान पर करने की व्यवस्था चल रही है.

Intro:विशेष
--------
शीर्षक : नगर पालिका के वार्ड होंगे संक्रमण मुक्त , सभी सभासदों को मिलेंगे कचरा टैंक।


जगह-जगह कूड़े के ढेर और सुबह से दोपहर तक जेसीबी की गड़गड़ाहट से वार्ड के नागरिकों को निजात मिल जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुल्तानपुर को 30 कचरा टैंक दिए गए हैं। यह कचरा टैंक विभिन्न वार्डों में रखे जाएंगे। सक्शन मशीन व जेसीबी की मदद से कचरे का 2 से 3 दिन पर निस्तारण कराया जाएगा। कचरे को दूरदराज के इलाके में डंप किया जाएगा। वहीं इस प्रयोजन को पूरा करने के लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सुल्तानपुर को संकर्मण मुक्त करने एवं स्वच्छ भारत अभियान से प्रकाशित करने की मंशा से यह कवायद नगर पालिका के तरफ से शुरू की जा रही है । सभासदों से अपेक्षित सहयोग मांगा गया है।


Body:सुल्तानपुर की नगर पालिका में अभी तक वार्डों में कचरा स्थल घोषित किए गए थे। वहां सफाई कर्मचारी घरों के सामने से कचरा उठाकर लाते हैं। रोड के किनारों पर डंप कर देते हैं। इसकी वजह से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से दोपहर तक रोड के किनारे गंदगी का अंबार लगा रहता है। कचरा नहीं हटने से लोगों को मुंह पर हाथ रखकर भागना पड़ता है । इस समस्या से निजात पाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने बीते दिनों का टाइम का प्रस्ताव रखा था। जिसे सामूहिक सहमति के आधार पर शासन को भेजा गया था। जहां से स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका को मिले हैं।


Conclusion:अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविंद्र कुमार कहते हैं कि इन कचरा टैंकों के वितरण के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। प्रत्येक वार्ड से उनको दो से तीन कचरा टैंक दिए जाएंगे। यह कचरा ऐसे स्थान पर रखे जाएंगे, जहां चौतरफा आबादी बसी हुई हो। जहां इनका बेहतर ढंग से उपयोग हो सके। 2 से 3 दिन तक इनमें कचरा रखने का स्थान होता है। यह सामान्य से बडा कचरा टैंक है। जिसे मशीन से उठाकर कचरा निस्तारण कराया जाता है। कचरे का डिस्पोजल शहर से दूर आबादी से बाहर निर्जन स्थान पर करने की व्यवस्था चल रही है।

आशुतोष मिश्रा 9415049256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.