ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जिला कारागार में कैदियों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, खत वायरल - सुलतानपुर समाचार

सुलतानपुर जिला कारागार में लाखों रुपये कैश, शराब, असलहा और गोलियां मिलने के मामले ने वैसे ही हड़कंप मचा रखा था. दूसरे दिन कैदियों का खत भी वायरल हो गया है.

जिला कारागार सुलतानपुर
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 3:01 PM IST

सुलतानपुर: जिला कारागार से कैदियों ने एक खत वायरल किया है. खत में जेल अधीक्षक अमिता दुबे के द्वारा की जा रही उत्पीड़न की वेदना बयां की गई है. बताया है कि कैसे जेल में थोड़ा सा चावल दिया जाता है और भूखे पेट बंदियों को रखा जाता है. ब्रांडेड पैकेट बंद मट्ठा प्रिंट से 2 गुना दाम पर जेल में मिलता है.10 रुपये की चटनी और नवरात्र में बटने वाले आलू दूध पर भी कैदियों ने खूब कमेंट किए हैं. खत में यह भी पंक्तियां लिखी हैं. फैजाबाद में दंगा हो गया, आजमगढ़ में दंगल, प्रतापगढ़ में बाढ़ आ गई, सुलतानपुर का है नंबर चर्चा का विषय बनी हुई है.

जिला कारागार सुलतानपुर से कैदियों का खत वायरल

जिला कारागार से खत वायरल:

  • लाखों रुपये कैश, शराब,असलहा और गोलियां मिलने के मामले में पहले ही हड़कंप मचा रखा था.
  • दूसरे दिन कैदियों का खत भी वायरल हो गया है.
  • अफसर बेचैन है कि बंदी कैदियों का विरोध कैसे रोका जाए.
  • कैदियों को जेल में प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगते रहते हैं.

अभी उनके प्रकरण में पत्र संज्ञान में नहीं आया है. इसकी जानकारी करेंगे और उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-इंदुमती, जिलाधिकारी

सुलतानपुर: जिला कारागार से कैदियों ने एक खत वायरल किया है. खत में जेल अधीक्षक अमिता दुबे के द्वारा की जा रही उत्पीड़न की वेदना बयां की गई है. बताया है कि कैसे जेल में थोड़ा सा चावल दिया जाता है और भूखे पेट बंदियों को रखा जाता है. ब्रांडेड पैकेट बंद मट्ठा प्रिंट से 2 गुना दाम पर जेल में मिलता है.10 रुपये की चटनी और नवरात्र में बटने वाले आलू दूध पर भी कैदियों ने खूब कमेंट किए हैं. खत में यह भी पंक्तियां लिखी हैं. फैजाबाद में दंगा हो गया, आजमगढ़ में दंगल, प्रतापगढ़ में बाढ़ आ गई, सुलतानपुर का है नंबर चर्चा का विषय बनी हुई है.

जिला कारागार सुलतानपुर से कैदियों का खत वायरल

जिला कारागार से खत वायरल:

  • लाखों रुपये कैश, शराब,असलहा और गोलियां मिलने के मामले में पहले ही हड़कंप मचा रखा था.
  • दूसरे दिन कैदियों का खत भी वायरल हो गया है.
  • अफसर बेचैन है कि बंदी कैदियों का विरोध कैसे रोका जाए.
  • कैदियों को जेल में प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगते रहते हैं.

अभी उनके प्रकरण में पत्र संज्ञान में नहीं आया है. इसकी जानकारी करेंगे और उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-इंदुमती, जिलाधिकारी

Intro:exclusive story etv bharat
-----------------

शीर्षक : सुल्तानपुर जिला कारागार से कैदियों का खत वायरल, फिर मचा हड़कंप।


एफटीपी : IMG-20190619-wa0013
IMG-20190619-wa0012
IMG-20190619-wa0011



सुल्तानपुर जिला कारागार से कैदियों ने अपना खत वायरल किया है। खत में जेल अधीक्षक अमिता दुबे की उत्पीड़न की वेदना बयां की गई है । दर्शाया है कि कैसे जेल में थोड़ा सा चावल दिया जाता है और भूखा पेट बंदियों को रखा जाता है । ब्रांडेड पैकेट बंद मट्ठा प्रिंट से 2 गुना दाम पर जेल में मिलता है। ₹10 की चटनी और नवरात्र में बांटने वाले आलू दूध पर भी कैदियों ने खूब कमेंट किए हैं । खत में लिखें यह पंक्तियां ; फैजाबाद में दंगा हो गया, आजमगढ़ में दंगल। प्रतापगढ़ में बाढ़ आ गई, सुल्तानपुर का है नंबर.... चर्चा का विषय बनी हुई है।


Body:वीओ : सुल्तानपुर जिला कारागार में लाखों रुपए कैश, शराब, असलहा और गोलियां मिलने के मामले में वैसा ही हड़कंप मचा रखा था। लेकिन दूसरे दिन कैदियों का खत भी वायरल हो गया है। जो अफसरों के माथे की पसीना की वजह बन गया है। अफसर बेचैन है कि बंदी कैदियों काया विरोध कैसे रोका जाए। बहरहाल जिला प्रशासन और जेल प्रशासन की किरकिरी कर रहा है कैदियों का यह वायरल खत।


वीओ : जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों की मानें तो लंबे समय से कैदी और बंदियों को प्रताड़ित किया जाता रहा है। उन्होंने के जरिए अपनी वेदना बयां की है कि कैसे दोगुने दाम पर उन्हें खाद्य पदार्थ जेल में मुहैया कराए जा रहे हैं। इसकी वसूली की जा रही है । कैदी और बंदियों को उसका खर्च वहन करना पड़ता है।


Conclusion:वाइस ओवर : जिला कारागार सुल्तानपुर में कैदियों का लंबे समय से विरोध देखा जा रहा है। कभी न्यायालय पर निम्न गुणवत्ता का खाना मिलने की बात सामने आती है तो कभी जेल में प्रताड़ना किए जाने के आरोप लगते रहते हैं । परेशान कैदी बंदी सुल्तानपुर जेल से अपना तबादला करा कर कहीं और चले जाते हैं और यह सिलसिला चलता रहता है । लंबे समय बाद स्थिति विस्फोटक नजर आ रही है।


बाइट : जिलाधिकारी इंदुमती ने बताया कि अभी उनके प्रकरण में पत्र संज्ञान में नहीं आया है। इसकी जानकारी करेंगे और उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 150 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.