सुल्तानपुर : यूपी एसटीएफ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते वॉल्वो बस से हो रही शराब तस्करी का खुलासा किया है. बुधवार को यूपी एसटीएफ और सुल्तानपुर की कूरेभार पुलिस ने एक वॉल्वो बस से 78 पेटी शराब बरामद की. शराब की यह खेप दिल्ली से बिहार जा रही थी. कूरेभार थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया (6 arrested in Sultanpur) है. मौके से दो लोग भागने में सफल रहे.
दिल्ली से बिहार की ओर जा रही वॉल्वो बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से निकल रही थी, जिसमें कई यात्री सवार थे. सुल्तानपुर में मुजेश टोल प्लाजा के पास प्रयागराज की एसटीएफ और स्थानीय थाने की टीम ने बस को रुकवाया. बस की तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न ब्रांड की पेटियों कुल 78 पेटियां शराब बरामद हुईं. प्रयागराज एसटीएफ के उप निरीक्षक ने बताया कि वॉल्वो बस के आगे-आगे एक सफेद रंग की गाड़ी लोकेशन दे रही थी. पुलिस टीम ने उसे भी घेर कर पकड़ा लिया. कार्रवाई में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तस्करों की पहचान बिहार के तितौरा मधुबनी निवासी अभिषेक कुमार पांडे, घोंपा मधुबनी निवासी संतोष चौधरी, जलालपुर मधुबनी निवासी प्रिंस कुमार, महतो मधुबनी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. आरोपियों के साथ नोएडा के काशीराम आवास कॉलोनी में रहने वाले बस ड्राइवर मोहम्मद असद और हेल्पर गणेश प्रजापति को भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें : पुलिसकर्मी की बाइक से बंदरों ने निकाली शराब की बोतल, देखें फिर क्या हुआ