सुलतानपुर: लखनऊ-बलिया हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रमिकों को लेकर कादीपुर की तरफ जा रही बस गिट्टी से लदे ट्रक से टकरा गई. हादसे में लगभग 17 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद एआरटीओ प्रवर्तन मौके पर पहुंचे. वहीं वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर चौराहे के लखनऊ-बलिया हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में करीब 17 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा टाटिया नगर चौराहे पर पहुंचे.