ETV Bharat / state

सुलतानपुर में पौधरोपण के बाद डोली में विदा होंगी 101 दुल्हनें - uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की गई है. विवाह की तैयारी में पूरा जिला पंचायत लगा हुआ है.

पौधरोपण के बाद डोली में विदा होगी दुल्हनें
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 2:04 PM IST

सुलतानपुर: जिले में 101 दुल्हनों को खट्टे-मीठे पौधे लगाकर जीवन की शुरुआत करने की तैयारी की गई है. पौधरोपण के साथ यह संदेश देंगे कि जीवन में खट्टे-मीठे पल आते रहेंगे, लेकिन तालमेल बनाकर रखना है.

पौधरोपण के बाद डोली में विदा होंगी दुल्हनें.

सामूहिक विवाह योजना का आयोजन

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की गई है.
  • जिसमें 96 जोड़े हिंदू विवाह नियमों के तहत एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे और 5 निकाह पढ़ एक-दूसरे को कुबूल करेंगे.
  • नवदंपतियों को किचन की सारी सामग्री के साथ मेकअप, रजाई, गद्दे और सूटकेस भी उपहार स्वरुप दिए जाएंगे.
  • अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह की तरफ से चूल्हे-चौके का प्रबंध जिला पंचायत मद से किया गया है.

पौधरोपण के साथ जोड़े अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पौधे खट्टे-मीठे जीवन की याद का संदेश देंगे.
-उदय शंकर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत

सुलतानपुर: जिले में 101 दुल्हनों को खट्टे-मीठे पौधे लगाकर जीवन की शुरुआत करने की तैयारी की गई है. पौधरोपण के साथ यह संदेश देंगे कि जीवन में खट्टे-मीठे पल आते रहेंगे, लेकिन तालमेल बनाकर रखना है.

पौधरोपण के बाद डोली में विदा होंगी दुल्हनें.

सामूहिक विवाह योजना का आयोजन

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की गई है.
  • जिसमें 96 जोड़े हिंदू विवाह नियमों के तहत एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे और 5 निकाह पढ़ एक-दूसरे को कुबूल करेंगे.
  • नवदंपतियों को किचन की सारी सामग्री के साथ मेकअप, रजाई, गद्दे और सूटकेस भी उपहार स्वरुप दिए जाएंगे.
  • अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह की तरफ से चूल्हे-चौके का प्रबंध जिला पंचायत मद से किया गया है.

पौधरोपण के साथ जोड़े अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पौधे खट्टे-मीठे जीवन की याद का संदेश देंगे.
-उदय शंकर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी
-----------
शीर्षक : खट्टी मीठी यादों के साथ पौधरोपण कर डोली में बैठेंगी 101 दुल्हनें।


सुल्तानपुर में 101 दुल्हनों को खट्टे मीठे पौधे लगाकर जीवन की शुरुआत करने की तैयारी की गई है । आम और आंवले विपरीत स्वाद के पौधे हैं। पौधरोपण के साथ यह संदेश देंगे कि जीवन में खट्टे मीठे पल आते रहेंगे। तालमेल बनाकर रखना है । जीवन और जीवन संगिनी से तालमेल बनाकर रखना है । 96 जोड़ें परिणय सूत्र में बंध जाएंगे जबकि पांच निकाह पढ़ेंगे । मौलवी और पंडितों की तैयारी की गई है।


Body:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की गई है । जिसमें से 96 हिंदू विवाह नियमों के तहत एक दूसरे को वरमाला पहनाएंगे और 5 निकाह एक दूसरे के लिए कुबूल करेंगे । जिला पंचायत सभागार में बारिश से बचने के प्रबंध पर्याप्त किए गए हैं । जिंदगी की शुरुआत के लिए इन्हें किचन की सारी सामग्री दी जा रही है। मेकअप, रजाई गद्दे और सूटकेस भी सौंपे जाएंगे । अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह की तरफ से चूल्हे चौके का विशेष प्रबंध जिला पंचायत मद से किया गया है । प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार की निगरानी में यह सब कुछ होगा । विवाह की तैयारी में पूरा जिला पंचायत लगा हुआ है।


Conclusion:बाइट : अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह ने बताया कि पौधरोपण के साथ जुड़े अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे । आम और आंवले के पौधों को रखा गया है । अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने कहा कि यह पौधे खट्टे मीठे जीवन की याद का संदेश देंगे। अन्य सामग्री सूट समेत पूरा पैकेट तैयार किया गया है।


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.