सुलतानपुर: जिले में 101 दुल्हनों को खट्टे-मीठे पौधे लगाकर जीवन की शुरुआत करने की तैयारी की गई है. पौधरोपण के साथ यह संदेश देंगे कि जीवन में खट्टे-मीठे पल आते रहेंगे, लेकिन तालमेल बनाकर रखना है.
सामूहिक विवाह योजना का आयोजन
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की गई है.
- जिसमें 96 जोड़े हिंदू विवाह नियमों के तहत एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे और 5 निकाह पढ़ एक-दूसरे को कुबूल करेंगे.
- नवदंपतियों को किचन की सारी सामग्री के साथ मेकअप, रजाई, गद्दे और सूटकेस भी उपहार स्वरुप दिए जाएंगे.
- अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह की तरफ से चूल्हे-चौके का प्रबंध जिला पंचायत मद से किया गया है.
पौधरोपण के साथ जोड़े अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पौधे खट्टे-मीठे जीवन की याद का संदेश देंगे.
-उदय शंकर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत