ETV Bharat / state

सुलतानपुर बनेगा ग्रीन बेल्ट, गोमती नदी के तट पर गिरेंगे दस लाख सीड बम - सुलतानपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बुधवार को दस लाख सीड बम को गोमती नदी के किनारों पर गिराया जाएगा. मंगलवार को जिलाधिकारी सी इंदुमती ने तैयारियों का जायजा लिया. इसका मुख्य उद्देश्य जिले में नेचुरल फॉरेस्ट्री तैयार करना है.

आज गिराये जाएंगे दस लाख सीड बम.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 8:32 AM IST

सुलतानपुर: जिले को हरा-भरा बनाने के लिए इस बार वन विभाग ने वृहद स्तर पर तैयारी की है. दस लाख मिट्टी के सीड बम बनाए गए हैं, जिसमें कई वैरायटी के पौधे लगाए गए हैं. इसे गोमती नदी के किनारों पर गिरा दिया जाएगा. नेचुरल फॉरेस्ट्री को तैयार करने के लिए कवायद शुरू की गई है. जिलाधिकारी ने तैयारियों का जायजा लेकर इसकी मंजूरी दे दी है.

गिराए जाएंगे दस लाख सीड बम.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: खाने से पहले जांच लें ये पौष्टिक सब्जियां हैं या जहरीली

गिराए जाएंगे दस लाख सीड बम

  • प्रभागीय निदेशक अवधेश सिंह ने इन सीड बमों को जिले के विभिन्न स्थानों पर तैयार कराया है.
  • जिले के पूर्वी और पश्चिमी छोर को गोमती नदी स्पर्श करती है.
  • नदी के तटीय इलाकों को हरा-भरा करने के लिए कई बार पहल की गई, लेकिन अभी तक कोई पहल मूर्त रूप में नहीं आ सकी है.
  • इसे देखते हुए नेचुरल फॉरेस्ट्री तैयार करने के लिए सीट बम गिराने की योजना है.
  • दस लाख सीड बम तैयार किए गए हैं, इन्हें विभिन्न स्थानों पर 14 अगस्त को गिराया जाएगा.
  • जिलाधिकारी ने एक दिन पूर्व मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया था.

दस लाख सीड बम गिराने की योजना है. यह गोमती नदी के तटीय इलाकों पर गिराए जाएंगे. हमारा मकसद नेचुरल फॉरेस्ट्री तैयार करना और सुलतानपुर को हरा-भरा बनाना है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

सुलतानपुर: जिले को हरा-भरा बनाने के लिए इस बार वन विभाग ने वृहद स्तर पर तैयारी की है. दस लाख मिट्टी के सीड बम बनाए गए हैं, जिसमें कई वैरायटी के पौधे लगाए गए हैं. इसे गोमती नदी के किनारों पर गिरा दिया जाएगा. नेचुरल फॉरेस्ट्री को तैयार करने के लिए कवायद शुरू की गई है. जिलाधिकारी ने तैयारियों का जायजा लेकर इसकी मंजूरी दे दी है.

गिराए जाएंगे दस लाख सीड बम.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: खाने से पहले जांच लें ये पौष्टिक सब्जियां हैं या जहरीली

गिराए जाएंगे दस लाख सीड बम

  • प्रभागीय निदेशक अवधेश सिंह ने इन सीड बमों को जिले के विभिन्न स्थानों पर तैयार कराया है.
  • जिले के पूर्वी और पश्चिमी छोर को गोमती नदी स्पर्श करती है.
  • नदी के तटीय इलाकों को हरा-भरा करने के लिए कई बार पहल की गई, लेकिन अभी तक कोई पहल मूर्त रूप में नहीं आ सकी है.
  • इसे देखते हुए नेचुरल फॉरेस्ट्री तैयार करने के लिए सीट बम गिराने की योजना है.
  • दस लाख सीड बम तैयार किए गए हैं, इन्हें विभिन्न स्थानों पर 14 अगस्त को गिराया जाएगा.
  • जिलाधिकारी ने एक दिन पूर्व मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया था.

दस लाख सीड बम गिराने की योजना है. यह गोमती नदी के तटीय इलाकों पर गिराए जाएंगे. हमारा मकसद नेचुरल फॉरेस्ट्री तैयार करना और सुलतानपुर को हरा-भरा बनाना है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

Intro:एक्सक्लूसिव खबर ईटीवी भारत
---------

शीर्षक : सुल्तानपुर बनेगा ग्रीन बेल्ट गोमती नदी के तट पर गिरेंगे 10 लाख सीड बम।


सुल्तानपुर को हरा भरा बनाने के लिए इस बार बन विभाग ने वृहद स्तर पर तैयारी की है। 10 लाख सीड बम बनाए गए हैं। यह मिट्टी का बनाया गया बम है। जिसमें कई वैरायटी के पौधे लगाए गए हैं । इसे गोमती नदी के किनारों पर गिरा दिया जाएगा। नेचुरल फॉरेस्ट्री प्यार करने के लिए कवायद शुरू की गई है। जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी है।


Body:प्रभागीय निदेशक अवधेश सिंह ने इन सीड बमों को जिले के विभिन्न स्थानों पर तैयार कराया है। सुल्तानपुर के पूर्वी और पश्चिमी छोर को गोमती नदी स्पर्श करती है। पूरे जिले में इसका प्रभाव है। जिससे पूरा जल कचरा यह लेकर सुल्तानपुर से जाती है और सुल्तानपुर को गोमती स्वच्छ बनाती है। नदी के तटीय इलाकों को हरा-भरा करने के लिए कई बार पहल की गई । लेकिन अभी तक कोई पहल मूर्त रूप में नहीं आ सकी है। इसे देखते हुए नेचुरल फॉरेस्ट्री तैयार करने के लिए सीट बम गिराने की योजना है । 1000000 सीडबम तैयार किए गए हैं। इसे विभिन्न स्थानों पर 14 अगस्त को गिराया जाएगा । जिलाधिकारी ने 1 दिन पूर्व मंगलवार को तैयारियों का किया था।


Conclusion:बाइट : 10 लाख सीड बम गिराने की योजना है । यह गोमती नदी के तटीय इलाकों पर गिराए जाएंगे। मकसद है नेचुरल फॉरेस्ट्री तैयार करने का, सुल्तानपुर को हरा-भरा बनाने का।
इंदुमती, जिलाधिकारी सुल्तानपुर।



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94150 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.