भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने गांजा तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके पर से 123 किलो गांजा बरामद किया है. बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार अभियुक्त गांजे की खेप को ओडिशा से दिल्ली भेज रहा था. गांजे की खेप को पार्सल वाहन में विशेष केबिन बनाकर ले जाया जा रहा था.
क्या है पूरा मामला
- दरअसल मामला भदोही जिले के सुरियावा थाना क्षेत्र का है.
- क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करके दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया था.
- इस दौरान पुलिस ने एक पार्सल वाहन से तलाशी लेने पर 123 किलो गांजा बरामद किया.
- बदायूं पुलिस ने दो अभियुक्त ओमेंद्र सिंह और अंकुर दिवाकर को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए अभियुक्त हरदोई और बरेली के रहने वाले हैं.
मामले की जानाकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा ने बताया कि बरामद किया गया मादक पदार्थ की कीमत लगभग 13 लाख रुपये है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई.