संतकबीरनगर: जिले की खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के केरमुआ माफी गांव में जिले के डीएम रवीश गुप्ता पहुंचे थे. इस दौरान डीएम रवीश गुप्ता अपने हाथों से धान फसल की कटाई करने लगे, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई देखता ही रह गया. वहीं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने फसल पैदावार की जानकारी लेने के साथ किसानों को खेती के बारे में जरूरी जानकारी भी दी.
जब डीएम रवीश गुप्ता से धान की फसल काटने के मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने ने बताया कि रवि और खरीफ की फसलों के समय, क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट किया जाता है. इससे ये जानकारी ली जाती है कि फसल के उपज की औसत क्या है, इसी को लेकर वह केरमुआ माफी गांव में पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगरः आपसी विवाद में युवक की पत्थर से कूंचकर हत्या
गांव में कुछ लोगों ने कहा कि धान की फसल हाथ से काटने में काफी दिक्कत आती है, जिसके बाद हमने अपने हाथों से फसल काटी है. हाथ से धान की फसल काटने से खेत में डंठल नहीं बचती है. अगर खेत में डंठल नहीं बचेगी तो किसान पराली भी नहीं जलाएंगे और न ही वायु प्रदूषण पर कोई असर होगा.
-रवीश गुप्ता, डीएम, संतकबीरनगर