अयोध्या: अयोध्या में सरयू नदी के किनारे तटीय क्षेत्र से बालू खनन का काला कारोबार कोई नया नहीं है. दशकों से अवैध रूप से बालू के खनन का यह काला कारोबार चल रहा है और इस कारोबार में वर्चस्व को लेकर कई बार गोलियां भी चल चुकी हैं और बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे है.
अयोध्या जिला अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम, प्रशासन, पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम बीती रात अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नदी के तराई के इलाकों के तरफ पहुंची और अवैध रूप से चल रहे बालू खनन के कारोबार पर छापे मारी की इस दौरान करीब 4 जेसीबी, 3 डंपर, 1 ट्रक पकड़ कर सीज किया है. इस छापेमारी की सूचना के बाद मौजूद खनन माफिया सहित अन्य लोग फरार हो गए.
एसडीएम सदर विकास धर दुबे, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी व खनन विभाग की टीम ने छापे मारे. तिहुरा मांझा में चल रहे अवैध बालू खनन पर हुई छापेमारी में सभी जेसीबी, डंपर और ट्रक सीज कर दिया गया है. बताया गया कि घने कोहरे का फायदा उठाकर माफिया रोज शाम होते ही इस धंधे में जुट जाते थे. सैकड़ों ट्रक लगाकर पूरी रात खनन की जा रही थी. पहले भी इस तरह की कार्रवाही के बाद माफिया कुछ दिन खनन रोक कर फिर इस धंधे में जुट जाते थे.
यह भी पढ़ें : भाई UP पुलिस में, पिता रिटायर्ड दरोगा, युवक ने DGP की फेक आईडी बनाकर वसूले 80 हजार रुपये
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में कार लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली