संतकबीर नगर: जिले में सभी लेखपाल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तरीय धरने पर बैठे हुए हैं. इसके साथ ही लेखपालों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 27 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने के लिए सभी लेखपाल लखनऊ की तरफ कूच करेंगे. हालांकि लेखपालों के धरने से फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है और राजस्व संबंधी काम ठप पड़े हुए हैं.
धरने पर बैठे लेखपाल
- लेखपाल संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के सभी लेखपाल जिला स्तरीय हड़ताल पर बैठ गए हैं.
- लेखपालों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खलीलाबाद की नई तहसील पर सभी सरकारी काम को ठप कर 16 दिसंबर तक हड़ताल पर चले गए हैं.
- लेखपाल की प्रमुख मांग उनके पे बैंड की है.
इसे भी पढ़ें- योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस कराना चाहती है देशभर में दंगा: साक्षी महाराज
लेखपालों की मांग है कि उनसे कम योग्यता का कर्मचारी 2,800 पे बैंड से लेकर 4,200 पे बैंड पाता है, जबकि 24 घंटे काम करने वाला लेखपाल को 2,000 पे बैंड दिया जाता है. दूसरा इनके पद का नाम सहायक उपनिरीक्षक किया जाए. साथ ही मोटरसाइकिल भत्ता भी बढ़ाया जाए, जिसको लेकर खलीलाबाद तहसील पर लेखपालों ने धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं 27 दिसंबर को लखनऊ में विशाल धरना देने की भी बात कही.