संतकबीरनगर: जिले में रोजगार सेवकों ने तिरंगा यात्रा निकालकर कर विरोध प्रदर्शन किया. डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें पूरी करने और मांगें पूरी न होने पर प्रदेश भर में वृहद आंदोलन की भी चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें:- संतकबीरनगरः सोशल ऑडिट के लिए अधिकारी और कोऑर्डिनेटर के बीच हुई बैठक
रोजगार सेवकों का विरोध प्रदर्शन:
संतकबीर नगर जिले में ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रोजगार सेवकों ने विरोध प्रदर्शन किया. रोजगार सेवकों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक तिरंगा यात्रा निकाली. बहुद्देशीय भवन पर धरना देने के बाद अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. रोजगार सेवकों ने कहा कि मनरेगा के तहत वर्ष 2006 में ग्राम रोजगार सेवक संविदा पर उनकी नियुक्ती हुई थी. उन पर लगा 3,000 मानव दिवस योजना मनरेगा गाइडलाइन के विपरीत है.
वर्ष 2016-17 से अब तक का उनके बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. इसके चलते उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. रोजगार सेवकों ने उच्च अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनको अन्य कर्मचारियों की तरह सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं, जिसके चलते रोजगार सेवक अपना कार्य ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. रोजगार सेवकों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग जल्द पूरी नहीं करती है तो वे प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.