सोनभद्र: जिले के म्योरपुर ब्लॉक के बेलहत्थी ग्राम पंचायत में सोमवार देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित घटनास्थल एडीएम दुद्दी रवाना हो गए. जिलाधिकारी ने बताया कि एडीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
म्योरपुर ब्लॉक के बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोले में सोमवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. ग्राम प्रधान शिवनाथ खरवार के मुताबिक उन्हें आकाशीय बिजली गिरने की सूचना फोन पर मिली. प्रधान ने बताया कि रजनी टोले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ग्राम प्रधान के मुताबिक सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. दुर्गम रास्ता होने और तेज बारिश की वजह से अभी तत्काल पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुबह ही वहां पहुंचकर सही स्थिति की जानकारी हो पाएगी. ग्राम प्रधान ने बताया कि आकाशीय बिजली से राम नारायण पुत्र शिवलाल, हरदेव पुत्र रामचरण और राजकुमार पुत्र हीरालाल की मृत्यु हो गई है. वहीं राजेश पुत्र बलराम, रामसुभग पुत्र बसंत व धर्मवीर पुत्र बंसु गंभीर रूप से घायल हैं.
सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली से लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को हुई घटना को मिलाकर पिछले एक सप्ताह में जिले में आकाशीय बिजली से सात मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग झुलसे भी हैं.