सोनभद्र: सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रावर्टसगंज नगर में स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बिजली बिल बकायेदारों के लिए 1 अक्टूबर से नया आदेश जारी किया जाना है, जिसके विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने इस आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए वापस लेने की मांग की.
बिजली विभाग के खिलाफ सपा का प्रदर्शन. नए आदेश के अनुसार नहीं मिलेगी ये सुविधाएं...बिजली विभाग के नए आदेश के अनुसार अगर आपका बिजली का बिल जमा नहीं है, तो आपको आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, खसरा ,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, कुटुंब रजिस्टर की नकल, लोक संबोधन प्रणाली ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति, प्रधानमंत्री आवास योजना, शस्त्र लाइसेंस की नवीनीकरण, खनन पट्टे ,आबकारी लाइसेंस, ड्राइवरी लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी.
सपा जिला महासचिव प्रमोद यादव ने कहा
महासचिव प्रमोद यादव ने कहा कि बिजली विभाग 1 अक्टूबर से नया नियम लागू करने जा रहा है, जिसके तहत बिजली विभाग का नोड्यूज जमा करने पर ही आय, जाति, निवास, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इस आदेश को तत्काल रोका जाय, नहीं तो समाजवादी पार्टी छात्रों के संग मिलकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: कन्नौज मामले को लेकर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन
सोनभद्र पिछड़ा जिला है और अगर कोई गरीब आदमी एक महीने का बिजली बिल नहीं जमा कर पाया तो, उसके घर के बच्चों का आय, जाति, निवास नहीं बन पाएगा, जिससे उसकी पढ़ाई में मिलने वाली सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पाएगी. इसलिए इस तुगलकी फरमान को तत्काल वापस लिया जाय.
-प्रमोद यादव, सपा जिला महासचिव