सोनभद्र: कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह की जगह पार्टी ने रामराज गोंड़ को नया जिलाध्यक्ष बनाया है. रामराज गोंड़ को प्रियंका गांधी वाड्रा के स्तर से नियुक्त किया गया. रामराज गोंड़ ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही है.
'संगठन को लेकर सभी के साथ चलेंगे'
- कांग्रेस में भारी फेरबदल करते हुए कई पार्टी जिलाध्यक्ष के स्थान पर नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए.
- जनपद में नया जिलाध्यक्ष रामराज को कांग्रेस पार्टी ने नियुक्त किया.
- रामराज ने बताया कि पिता समेत परिवार के अन्य लोग भी कांग्रेस पार्टी में ही थे.
- मीडिया से बात करते हुए रामराज ने पार्टी में सबको साथ लेकर चलने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार के लिए अग्निपरीक्षा होंगे उपचुनाव नतीजे
रामराज उम्भा गांव के रहने वाले हैं. उम्भा में 17 जुलाई को जमीनी विवाद में गोलीकांड हुआ था. इस गोलीकांड में 11 लोंगों की मौत और 27 लोग घायल हो गए थे.
मेरे पिता से लेकर परिवार के अन्य लोग भी कांग्रेस में ही थे. कांग्रेस की तरफ से मुझे पार्टी जिलाध्यक्ष बनाकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मैं संगठन और कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलूंगा.
-रामराज गोंड़, पार्टी जिलाध्यक्ष, कांग्रेस