सोनभद्र: देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा दे रहे हैं, लेकिन इसका असर लोगों में नहीं दिखाई दे रहा है. ताजा मामला जिले के पन्नू गंज थाना क्षेत्र का है. जहां पेड़ के नीचे नवजात बच्ची के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
- मामला पन्नू गंज थाना क्षेत्र के करमाव गांव का है.
- पेड़ के नीचे कोई अपनी नवजात बच्ची को छोड़ गया.
- गांव वालों ने आनन-फानन में 102 पर कोल कर एम्बुलेंस को बुलाया.
- बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
- स्वास्थ्य केंद्र से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह भी पढें: मथुरा में पशु मेला की तैयारी अंतिम दौर में, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
सामुदायिक केंद्र पर एक नवजात बच्ची को लाया गया था. जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उसकी देखभाल और इलाज जारी है. हमारी तरफ से बाल संरक्षण इकाई को सूचना दे दी गई है.
-डॉ. प्रेम बहादुर गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला असपताल