सोनभद्र: बसपा के पूर्व सांसद रहे कैलाश नाथ यादव व उनके बेटे पूर्व विधायक सुनील कुमार यादव के ऊपर 2017 में भूमि अधिग्रहण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. मंगलवार को राबर्ट्सगंज एसीजेएम कोर्ट में दोनों पिता-पुत्र पेश होने के लिए पहुंचे, लेकिन एसीजेएम कोर्ट रिक्त होने की वजह से सीजेएम कोर्ट में दोनों लोग पेश हुए.
सीजेएम ने यह कहकर मामले को प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया कि मामला एमपी और एमएलए से जुड़ा हुआ है, जिसका कोर्ट प्रयागराज में है. इसलिए इस मामले की सुनवाई वहीं पर होगी. जमीन अधिग्रहण मामले में पूर्व सांसद रहे कैलाश नाथ यादव व उनके बेटे कोर्ट में पेश हुए थे.
दरअसल 2017 में भूमि अधिग्रहण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. अधिवक्ता रविन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रशासन का आरोप है कि इन्होंने अपने अराजी से अधिक जमीन कब्जा कर रखा है. वहीं पूर्व बसपा मंत्री ने इस पूरे मामले को राजनीतिक षणयंत्र बताया है.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले योगी सरकार ने फोड़ा 'बम', 25 हजार होमगार्डों को नौकरी से निकाला
यह पूरा मामला राजनीतिक षणयंत्र के तहत रचा गया है. यह मेरे संज्ञान में नहीं था. आरोप फॉरेस्ट एक्ट का है. मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
-कैलाश नाथ यादव, पूर्व मंत्री व सांसद, बसपा