सोनभद्र: जिले के चोपन थाना इलाके के सलखन गांव में अरहर के खेत से एक महिला का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चोपन पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव की पहचान करवाई. इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गुरुवार की सुबह सलखन में एक महिला का शव एक खेत से बरामद हुआ. खेत में काम कर रहे लोगों को महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर की आवाज सुनकर वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- ओवैसी को मोहसिन रजा की सलाह, सीएए से है परेशानी तो चले जाएं 'पाकिस्तान'
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. आसपास के लोगों ने शव की पहचान बैरहवा टोले की रहलने वाली महिला के रूप में की. कुछ दिन पहले महिला घर से अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई थी. इसके बाद वह वहां से लापता हो गई थी. परिजनों ने इसके संबंध में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट थाने में नहीं दर्ज कराई थी, लेकिन यह लोग उनकी तलाश कर रहे थे.
चोपन थाना क्षेत्र में एक महिला का शव खेत में मिला है. उसकी पहचान हो गई है. उसके परिजनों ने बताया कि महिला कुछ दिन पहलेअपने किसी परिचित के यहां गई थी और वहां से गुमशुदा हो गई थी. परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की तहरीर थाने में नहीं दी थी. गुरुवार सुबह उन्होंने तहरीर दी. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक