सोनभद्र: कन्नौज जिले में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों को पीटे जाने की घटना को लेकर लेखपालों में रोष है. जिले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले क्षेत्र के सभी लेखपाल राबर्ट्सगंज तहसील प्रांगण में कलम बंद धरना प्रदर्शन कर कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी लेखपाल दोषी अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनके रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
अधिवक्ताओं के लाइसेंस रद्द करने की मांग
इस दौरान लेखपालों का कहना है कि कन्नौज जिला के छिबरामऊ तहसील में प्रदर्शन के दौरान महिला लेखपालों के साथ अधिवक्ताओं ने मारपीट करने के साथ ही दुर्व्यवहार भी किया. इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. हमारी मांग है कि दोषी अधिवक्ताओं को दंडित किया जाए और बार काउंसिल से उनके लाइसेंस को रद्द किया जाए.
इसे भी पढ़ें:-कन्नौजः लेखपाल पिटाई मामले में महिला लेखपालों ने लगाई न्याय की गुहार
लेखपालों का कहना है कि कानून के जानकारों द्वारा इस तरह से अभद्र व्यवहार करना न्याय संगत नहीं है. हमारी महिला लेखपालों के साथ कन्नौज में की गई अभद्रता की हम लोग निंदा करते हैं और दोषी अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करते हैं.