सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के कम्हारडीह के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल युवक अपनादल एस पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल के पोल्ट्री फार्म पर काम करता था. जिला अध्यक्ष और उनके परिजनों का कहना है कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर हम लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म मालिक और उनके लोगों ने मिलकर हत्या की है.
पोल्ट्री फार्म पर काम करता था युवक
आपको बता दें कि सत्येंद्र कुमार मौर्य 24 पुत्र अमरनाथ मौर्य कुशी गांव में स्थिति सत्यनारायण पटेल के पोल्ट्री फार्म पर काम करता था. जानकारी के मुताबिक वह अपने घर से करीब 10 बजे निकला और फॉर्म पर पहुंचा. घर वालों का आरोप है कि सत्येंद्र की हत्या की गई है, उसके गले पर निशान भी हैं. वहीं इस मामले में पुलिस पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और घर वालों की तहरीर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के भाई ने लगाया आरोप
वहीं मामले पर मृतक का भाई कहना है कि हमारे भाई सत्यनारायण पटेल के यहां काम करते थे. 10 बजे घर से काम करने के लिए निकले थे और 12 बजे फोन पर अपनी पत्नी से बात किए. वहीं वे लोग उन्हें पोल्ट्री फार्म से अस्पताल ले गए जबकि रास्ते में हमारा घर है लेकिन हमें नहीं बताया गया. जब हम लोग अस्पताल पहुंचे तो बॉडी को बाहर कर दिया था. उसके हाथ, गले, पेट और कंधे पर निशान है, जिससे साफ पता लगता है कि उसका गला दबाया गया है.
अपना दल एस पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने दी सफाई
इस बारे में पोल्ट्री फार्म के मालिक, अपना दल एस पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल का कहना है कि वह युवक हमारे यहां काम करता था. अचानक पोल्ट्री फार्म पर उसको चक्कर आया और वह गिर गया. जिसके बाद हम लोग उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनके घर वालों के द्वारा लगाया जा रहा आरोप सरासर गलत है.
पुलिस ने परिजनों से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक