सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीतापुर गांव में आपसी विवाद में अभय बिंद की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि किसी महिला के बुलाने पर मृतक मीठापुर गांव गया था. इस दौरान महिला के परिजनों से उसका विवाद हो गया और परिजनों ने बुरी तरह पीटकर युवक को घायल कर दिया. शनिवार को जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
अवैध संबंध बताया जा रहा है कारण
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवेंद्र कुमार ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर का काम करता था. अभय मीतापुर गांव में घनश्याम के घर दवा पहुंचाने गया था. दवा पहुंचाकर वापस लौटते समय घनश्याम के परिवार वालों का डॉक्टर से विवाद हो गया. जिसमें लाठी और डंडे से प्रहार किया गया और कुल्हाड़ी से वार किया गया. घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उपचार के दौरान शनिवार को अभय बिंद की मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है.