सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हाइडिल मैदान के रहने वाले अंकित यादव 19 वर्ष ने आत्महत्या कर लिया. घर में किसी के न रहने पर अंकित ने यह खतरनाक कदम उठाया. घरवालों को घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अंकित के पास सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसमें अंकित ने प्रेम प्रसंग में असफल होने के कारण उसने मौत को जिम्मेदार बताया है. साथ ही यह भी लिखा कि घर वालों का कोई कसूर नहीं है.
घटना की सूचना मिलते ही राबर्ट्सगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मौके पर पहुंचे राबर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज का कहना है कि अंकित का न्यू कॉलोनी में भी एक मकान है जहां पर बाकी परिवार रहता था. अंकित के घर से मुले सुसाइड नोट को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.