सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के बैना गांव से युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि जब युवक और उसके परिजनों से शादी की बात की गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एक साल से कर रहा था शोषण
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की राबर्ट्सगंज में रहकर कोचिंग करती थी. वहीं बभनी के एक लड़के से उसकी दोस्ती हो गई. लड़के ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. जब लड़की के घर वाले शादी की बात करने लड़के के घर गए तो लड़के के परिजन दहेज की मांग करने लगे और शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर लड़की ने लड़के के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. बभनी पुलिस ने लड़की के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं जैसे दुष्कर्म करने, गाली गलौज करने, धमकी देने और दहेज की मांग करने और फोटो वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है.
कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504, 506 आइपीसी और 3/4 डीपी एक्ट और 66E आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर दिया गया है.