सोनभद्रः जिले में यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टॉप एसोसिएशन लखनऊ के आह्वान पर आईआईएम रिपोर्ट की विसंगतियों के विरोध में चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा. कर्मचारियों की मांग है कि जीएसटी कैडर में कर्मचारियों का पुनर्गठन और कर्मचारियों के भी कार्य का निर्धारण किया जाय.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट लखनऊ खण्डपीठ के अधिवक्ताओं ने आज भी किया कार्य का बहिष्कार
आईआईएम रिपोर्ट की विसंगतियों के विरोध में कार्य बहिष्कार जारी-
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूरा प्रदेश एकमत एवं एकजुट है. सरकार की तरफ से सार्थक परिणाम आने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर कार्यालय अवधि तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा. यदि सरकार द्वारा कर्मचारी हित मे तत्काल निर्णय नही लेती है तो अग्रिम आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी.
शिवेश कुमार, शाखा मंत्री कर्मचारी,वाणिज्य कर