सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र में बीती 21 सितंबर को मिले महिला के सिर कटे शव की पहचान बुधवार को हुई. इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर महिला के सिर के अवशेषों को बुधवार को चोपन थाना क्षेत्र से ही बरामद कर लिया. महिला की पहचान चोपन थाना क्षेत्र निवासी प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी सोनी के रूप में हुई है. महिला के सिर के अवशेषों को बरामद करने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे भी जाम कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में बीते 21 सितंबर को झाड़ियों में मिले महिला के सिर कटे शव कि बुधवार को शिनाख्त हो गई है. महिला की शिनाख्त चोपन थाना क्षेत्र निवासी प्रिया सोनी के रूप में की गई है. प्रिया ने कुछ समय पहले ही ओबरा क्षेत्र निवासी एक युवक से प्रेम विवाह किया था. पुलिस ने महिला के सिर के अवशेषों को भी बरामद कर लिया है.
महिला की शिनाख्त होने के बाद हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही देर शाम स्थानीय लोगों के साथ वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग जाम कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया.
इस मामले में एसपी सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले का खुलासा करने के काफी नजदीक है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि मामला गंभीर है. इसमें आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.