सोनभद्रः जंगली सुअर ने सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के जौराही गांव में आतंक मचा रखा है. यह न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि इंसानों पर भी हमलावर हो रहा है. गुरुवार सुबह खेत पर काम करने गए दो भाइयों पर अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है. इस संबंध में पुलिस और वन विभाग को सूचना दे दी गई है. वहीं ग्रामीणों में जंगली सुअरों के चलते भय का माहौल है.
घात लगाए बैठा था जंगली सुअर
यह घटना जिले के बभनी थाना क्षेत्र के जौराही गांव में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, जौराही गांव के निवासी स्व. मोतीलाल के पुत्र मनिंद्र, जयनिंद्र (43 साल) और भतीजा आनंद रोज की तरह गुरुवार को भी अपने खेत पर गए थे. वहां जयनिंद्र खेत की जुताई के लिए हल चला रहे थे. तभी अचानक समीप के अरहर के खेत में छिपे जंगली सुअर ने हमला कर दिया. सुअर के चंगुल से निकलने के लिए जयनिंद्र ने बचाव के काफी प्रयास किए, लेकिन सुअर के शिकंजे से नहीं छूट पाए और चिल्लाना शुरू कर दिया.
मौके पर ही हो गई छोटे भाई की मौत
चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ा भाई मनिंद्र बचाने के लिए दौड़ा. तब तक छोटे भाई को जंगली सुअर मौत के घाट उतार चुका था. जैसे ही सुअर ने मनिंद्र को देखा तो उन पर भी हमला कर दिया. हमले में मनिंद्र बुरी तरह घायल हो गए है. जब मनिंद्र के चीखने-चिल्लाने की आवाज भतीजे आनंद ने सुनी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुअर के सिर पर डंडा मारा. जिससे सुअर वहां से भाग गया.
ग्राम प्रधान ने वन विभाग और पुलिस को दी सूचना
आनंद ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान दिनेश गुप्ता को दी. ग्राम प्रधान ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग और बभनी थाने को सूचित किया. वहीं घायल मनिंद्र को परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग जंगली सूअर को पकड़ने का प्रयास कर रहा है, जिससे उसको बस्ती से दूर ले जाया जा सके.