सोनभद्रः जिले के चोपन विकासखंड की कोटा गांव के रहने वाले ग्रामीण मूलभूत सुविधाएं से अबतक वंचित हैं. मूलभूत सुविधाएं न मिल पाने से परेशान होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
ग्रामीणों का कहना था कि आवास, पानी, विद्युत सहित मूलभूत सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पा रही है. इसकी शिकायत कई जगहों पर किया, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि केवल अधिकारी कागजों पर काम कर रहे हैं. जमीनी स्तर पर यह काम नहीं दिखाई दे रहा है.
चोपन विकासखंड के कोटा में विकास कार्य बाधित पड़ा हुआ है. ग्रामीण कुसुम देवी का कहना है कि बिजली नहीं है. साथ में कोई और व्यवस्था भी नहीं है. जिसकी वजह से हम लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है. आवास नहीं मिला है हमने कई बार शिकायत किया है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई.
ग्रामीण सीडी सिंह पटेल का कहना है कि छपरावा टोला कोटा में आज भी आवाज, पानी सहित शौचालय की भी समस्या है. कागज पर काम चल रहा है. ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी सहित डीएम और एसपी से भी शिकायत के बावजूद काम नहीं हो पा रहा है. साथ ही मगरदहा में चकबंदी का मिनी नक्शा गायब हो चुका है. पुलिस जबरदस्ती लोगों की फसलों को नुकसान कर रही है. लोगों को घर से बेघर किया जा रहा है.