सोनभद्र : जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह गांव के पास बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गई. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
राबर्ट्सगंज पुलिस के अनुसार बुधवार रात करीब 2:00 बजे आमडीह गांव में स्थित एक ढाबे के पास ट्रक खड़ा था. उसी वक्त रॉबर्ट्सगंज की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई. हादसे में कार सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो युवक राजू बैठा और दिलीप चंद्रवंशी की मौत हो गई. वह ग्राम सिंधीताली थाना भवनाथपुर झारखंड के रहने वाले थे. कार सवार एक अन्य युवक रवि रंजन चौबे की हालत अधिक गंभीर होने के चलते उसे वाराणसी रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें- ताजमहल में प्रवेश न मिलने पर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने किया SC का रुख
वहीं, इस संबंध में कोतवाल सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि हादसा काफी भयानक था. मौके पर दो की मौत हो गई जो कि झारखंड के रहने वाले हैं. साथ ही एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप