ETV Bharat / state

सोनभद्र: सड़क हादसे में युवा सपा नेता समेत दो लोगों की मौत, एक घायल - सोनभद्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में युवा सपा नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

accident (concept image)
accident (concept image)
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 1:51 AM IST

सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसे में युवा सपा नेता समेत दो लोगों की मौत

बताया जाता है कि पसहीं गांव निवासी और युवा सपा नेता अमन पाठक (24 वर्ष) पुत्र अवधेश पाठक गांव के ही रहने वाले अपने दो साथियों राजन पुत्र रामलाल और अंगद यादव पुत्र उमाशंकर यादव के साथ बाइक से मधुपुर बाजार जाने के लिए निकले थे. इस दौरान जब बाइक पर सवार तीनों युवक बहुआरा गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में तीनों को गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने अंगद यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं अमन पाठक के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई. तीसरे युवक राजन का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : प्रॉपर्टी खरीदने का देख रहे हैं सपना तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है...


दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और जिला अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसे में युवा सपा नेता समेत दो लोगों की मौत

बताया जाता है कि पसहीं गांव निवासी और युवा सपा नेता अमन पाठक (24 वर्ष) पुत्र अवधेश पाठक गांव के ही रहने वाले अपने दो साथियों राजन पुत्र रामलाल और अंगद यादव पुत्र उमाशंकर यादव के साथ बाइक से मधुपुर बाजार जाने के लिए निकले थे. इस दौरान जब बाइक पर सवार तीनों युवक बहुआरा गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में तीनों को गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने अंगद यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं अमन पाठक के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई. तीसरे युवक राजन का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : प्रॉपर्टी खरीदने का देख रहे हैं सपना तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है...


दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और जिला अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.