सोनभद्र: पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण 2019 का शुभारंभ हुआ. जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आरोग्य केंद्र का शुभारंभ किया. बच्चों को दो पोलियो ड्रॉप पिलाकर बूथ डे मनाया गया. 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई. 'दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार' स्लोगन भी दिया गया. जिले में कुल 1092 पोलियो बूथ बनाए गए हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों के लिए बूथ बनाये गए हैं. पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कई बड़े कदम उठाए हैं. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी और पीटीओ के माध्यम से बच्चों को पोलियो बूथों पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. रैली और प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर बूथ डे के शुभारंभ में जिला प्रशासन मौजूद रहा. और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह भी बूथ पर रहे. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीके अग्रवाल और लाइंस क्लब अध्यक्ष किशोरी सिंह, हरीश अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुए.
आपको बता दे कि सरकारी आकड़ों के अनुसार जिला सोनभद्र 2002 में पोलियो मुक्त हो गया था. और पूरा इंडिया 2014 में पोलियो मुक्त हो चुका है. लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मामले सामने आए है. जिसके कारण यह महाभियान चलाया जा रहा है.