सोनभद्रः राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा इलाके में बीती 14 दिसंबर की रात को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संजय परिहार और शिवम केसरी के रूप में हुई है.
व्यवसायिक रंजिश में हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे व्यवसायिक रंजिश की बात सामने आई है. राम भवन यादव ने आरोपी संजय परिहार की कुछ ट्रकों को पकड़वा दिया था. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद आरोपी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
लाइसेंसी पिस्टल और एक्सयूवी बरामद
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापा मारकर मुख्य आरोपी संजय परिहार और शिवम केसरी को रॉबर्ट्सगंज के हिंदवारी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल और एक्सयूवी भी जब्त कर लिया है.