सोनभद्र: दुद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरडीहा गांव के विद्युत पावर हाउस के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गया. वह दुद्धी की ओर से झारोखुर्द की ओर जा रहा था. इस घटना में बाइक सवार भाई, उसकी विवाहिता बहन और भांजे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची दुद्धी कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंः खुशखबरी! अब ड्यूटी के साथ महिला पुलिसकर्मी निभा सकेंगी मां का फर्ज
बताया जा रहा है कि बब्बन (18) अपनी बहन रन्ति देवी (25) और 2 वर्षीय बच्चे दुद्धी कस्बे से अपने गांव झारोखुर्द जा रहे थे कि सामने से आ रहे बाइक पर सवार दो युवक जो म्योरपुर की तरफ से दुद्धी की ओर जा रहे थे, उन्होंने बब्बन की मोटरसाइकिल के हैंडल में टक्कर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बगल से गुजर रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जनपद सोनभद्र क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप