सोनभद्र: सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया क्षेत्र में स्थित एनसीएल कोयला खदान क्षेत्र में शौच के लिए गए 4 लोगों में से 3 की दलदल में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंचकर राहत के कार्य में जुट गए. बताया जाता है कि बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव के कारण तीनों की डूबने से मौत हुई है. जबकि एक बच्चे को एक व्यक्ति के द्वारा बचा लिया गया, हालांकि बच्चा घायल हो गया और उसे इलाज के लिए एनटीपीसी शक्तिनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
एनसीएल के खदान क्षेत्र में गए थे तीनों लड़के
घायल बच्चे का कहना है कि चारों बच्चे शौच के लिए गए हुए थे. इसी दौरान नाले में तेज बहाव आया और सभी बच्चे बहने लगे. वहीं पास मौजूद एक व्यक्ति के द्वारा एक बच्चे को बचा लिया गया जबकि तीन लोग नाले में बह गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिस के द्वारा तीनों बच्चों के शव को निकाल लिया गया है. पुलिस ने दोनों बच्चों और एक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, जिस नाले में डूबकर तीनों की मौत हुई उस नाले में एनसीएल के खड़िया माइंस का पानी बहाया जाता है. बरसात के वजह से अचानक अधिक पानी के बहाव से यह बच्चे पानी के जद में आ गए, जिसे यह घटना घटी.
एसडीएम ने बताया कि बारिश के दौरान मिट्टी के टीले में दब कर विक्की, 12 वर्ष, दीनानाथ 19 वर्ष और राधेश्याम उम्र 13 वर्ष और अभिषेक 12 वर्ष शौच के लिए कोयला खदान क्षेत्र में गए थे, जहां तीन लोगों की मौत हो गयी है जबकि अभिषेक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीनों बारिश के दौरान शौच के लिए गए थे इसी दौरान तेज बहाव और मिट्टी का टीला गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.