सोनभद्र: शक्तिनगर में स्थित एनटीपीसी सिगरौली परियोजना की 500 मेगावाट स्विच गेयर में कार्य के दौरान फ्लैश ओवर होने से तीन संविदा कर्मी झुलस गए. हादसे में पावर प्लांट की दो यूनिट ट्रिप हो गईं. प्लांट में करोड़ों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. पावर प्लांट में इस घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ट्रिप यूनिट को लाइटअप करने का प्रयास किया जा रहा है. पावर प्लांट के अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन संविदाकर्मी झलसे हैं, जिनमें से एक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है. वहीं एक को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है.
दरअसल, शनिवार दोपहर बाद एनटीपीसी शक्तिनगर में काम कर रही जीईएस कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मी नूर हसन, शिव प्रसाद और छोटे लाल साहू 500 मेगावाट के स्वीच गेयर में कार्य कर रहे थे. इसी दौरान ब्रेकर से फ्लैश ओवर हो गया, जिसकी चपेट में आने से तीनों झुलस गए. फ्लैश ओवर से 500 मेगावाट की सात नंबर की यूनिट एवं 200 मेगावाट की एक अन्य यूनिट ट्रिप हो गई.
इस हादसे से प्लांट में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लग गए. घायलों को एंबुलेंस से तत्काल परियोजना के संजीवनी चिकित्सालय लाया गया, जहां तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में नूर हसन की हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी भेज दिया गया. इसके अलावा बंद हुई दोनों यूनिट को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. देर रात तक दोनों के उत्पादन पर आने की उम्मीद की जा रही है.
एनटीपीसी परियोजना के अधिकारी आदेश कुमार पांडेय ने बताया कि तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. इनमें नूर हसन निवासी एनसीएल खड़िया कॉलोनी, शिव प्रसाद निवासी गहिलगढ़ विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश और छोटे लाल साहू बेलौजी थाना बैढन जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश हैं. एक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दूसरा घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती है. वहीं एक मजदूर को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.