सोनभद्र: जनपद के खड़िया बस स्टैंड के नजदीक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. ग्राहक सेवा केंद्र में रखें दो लाख रुपयों को चोरों ने उड़ा लिया. इसके साथ ही चोर दो कंप्यूटर और सीसीटीवी की डीवीआर को भी उठा ले गए.
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. गुरुवार को शाम ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी व प्रबंधक काम करने के बाद कार्यालय बंद करके अपने-अपने घर को पर चले गए. शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे जब कर्मचारी अपने केंद्र पर पहुंचे तो, देखा कि ऊपर छत के रास्ते से रोशनी आ रही है और छत में सेंध लगाई गई है. कर्मचारियों ने काउंटर में जब कैश चेक किया तो, काउंटर से दो लाख रुपये गायब थे और साथ ही दो कंप्यूटर भी नहीं थे.
चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का मुंह भी घुमा दिया था और उसका डीवीआर भी अपने साथ ले गए. हालांकि तत्काल ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी पिपरी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा.