सोनभद्र: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही जनता की समस्याओं को 24 घण्टे में समाधान के लिए 1076 हेल्प लाइन की शुरु की है. उसकी निगरानी भी वह स्वयं कर रहे हो. लेकिन उनके प्रशासनिक अधिकारी जनता की समस्याओं के लिए कितने असंवेदनशील हैं, इसकी बानगी जनपद के सदर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में देखने को मिली. यहां सदर तहसील में उप जिलाधिकारी यमुनाधर चौहान की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित हुआ. जिसमें कई विभागों के अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने के बजाय अपने मोबाइल में ही व्यस्त रहे.
- मामला राबर्ट्सगंज तहसील का है, जहां मंगलवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में अधिकतर अधिकारी मोबाइलों में गेम खेलते नजर आये.
- वहीं एसडीएम के सामने फरियादियों की लंबी कतार लगी रही.
- कमरे में अफसरों का जमावड़ा तो रहा लेकिन समस्याओं की सुनवाई में उनकी दिलचस्पी नहीं दिखी.
- कई अफसर अपने मोबाइल में एंग्री बर्ड गेम खेलते दिखे तो कोई फाइलों के पन्ने पलट-पलट कर उबासी ले रहा था.
तहसील समाधान दिवस में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है. फिर भी कोई ऐसा कर रहा है तो उन्हें चिन्हित कर सचेत किया जाएगा, की वह आगे से ऐसा न करे. अगर वह नहीं मानते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
-यमुनाधर चौहान, उप जिलाधिकारी, राबर्ट्सगंज