ETV Bharat / state

सोनभद्र में शिक्षकों ने शुरू किए मोहल्ला स्कूल - सोनभद्र खबर

सोनभद्र जिले के कुछ उत्साही शिक्षकों ने बच्चों के लिए मोहल्ला स्कूल शुरू किया है. क्योंकि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के ज्यादातर अभिभावकों के पास एंड्रायड फोन सेट उपलब्ध नहीं था. साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क भी एक समस्या थी. इस समस्या के समाधान के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने मोहल्ला स्कूल शुरू किया है.

सोनभद्र में शिक्षकों ने शुरू किए मोहल्ला स्कूल
सोनभद्र में शिक्षकों ने शुरू किए मोहल्ला स्कूल
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:29 PM IST

सोनभद्र: कोरोना संकटकाल में प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल बच्चों के लिए बंद चल रहे हैं. ऐसे सोनभद्र जिले के कुछ उत्साही शिक्षकों ने बच्चों के लिए मोहल्ला स्कूल शुरू किया है. इस दौरान सोनभद्र जैसे अति पिछड़े जिले में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करना शिक्षकों के लिए एक चुनौती था. क्योंकि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के ज्यादातर अभिभावकों के पास एंड्रायड फोन सेट उपलब्ध नहीं था. साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क भी एक समस्या थी. इस समस्या के समाधान के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने गांव के बच्चों के लिए खुली जगह पर मोहल्ला स्कूल शुरू किया है. इन स्कूलों में शारीरिक दूरी के नियमों का भी प्राथमिकता के साथ पालन किया जाता है.

मोहल्ला स्कूल को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुपलब्धता के चलते शुरू हुआ मोहल्ला स्कूल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में बच्चों के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुपलब्धता होती है और साथ ही साथ नेटवर्क की भी समस्या रहती है. ऐसे में शिक्षकों और बच्चों के बीच संवादहीनता को दूर करने के लिए गांव में ही एक खुली जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्लास का संचालन किया जा रहा है. बीएसए ने बताया कि राबर्ट्सगंज, दुद्दी, म्योरपुर,घोरावल और नगवां ब्लाक में इस तरह के कुल 35 से 40 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, और यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हो रहे मोहल्ला स्कूल
इस समय नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. ऐसे में कुछ मोहल्ला स्कूल के कुछ प्राथमिक शिक्षक पांचवी कक्षा के बच्चों को नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश पा सकें. बता दें कि जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्कूल की कक्षा 5 में पढ़ने वाले पांच बच्चों को नवोदय विद्यालय में आवेदन कराया जा रहा है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अगर ये स्कूल बच्चों को प्रवेश परीक्षा में मदद कर रहे हैं, तो यह बच्चों के हित में हैं.

सोनभद्र: कोरोना संकटकाल में प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल बच्चों के लिए बंद चल रहे हैं. ऐसे सोनभद्र जिले के कुछ उत्साही शिक्षकों ने बच्चों के लिए मोहल्ला स्कूल शुरू किया है. इस दौरान सोनभद्र जैसे अति पिछड़े जिले में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करना शिक्षकों के लिए एक चुनौती था. क्योंकि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के ज्यादातर अभिभावकों के पास एंड्रायड फोन सेट उपलब्ध नहीं था. साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क भी एक समस्या थी. इस समस्या के समाधान के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने गांव के बच्चों के लिए खुली जगह पर मोहल्ला स्कूल शुरू किया है. इन स्कूलों में शारीरिक दूरी के नियमों का भी प्राथमिकता के साथ पालन किया जाता है.

मोहल्ला स्कूल को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुपलब्धता के चलते शुरू हुआ मोहल्ला स्कूल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में बच्चों के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुपलब्धता होती है और साथ ही साथ नेटवर्क की भी समस्या रहती है. ऐसे में शिक्षकों और बच्चों के बीच संवादहीनता को दूर करने के लिए गांव में ही एक खुली जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्लास का संचालन किया जा रहा है. बीएसए ने बताया कि राबर्ट्सगंज, दुद्दी, म्योरपुर,घोरावल और नगवां ब्लाक में इस तरह के कुल 35 से 40 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, और यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हो रहे मोहल्ला स्कूल
इस समय नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. ऐसे में कुछ मोहल्ला स्कूल के कुछ प्राथमिक शिक्षक पांचवी कक्षा के बच्चों को नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश पा सकें. बता दें कि जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्कूल की कक्षा 5 में पढ़ने वाले पांच बच्चों को नवोदय विद्यालय में आवेदन कराया जा रहा है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अगर ये स्कूल बच्चों को प्रवेश परीक्षा में मदद कर रहे हैं, तो यह बच्चों के हित में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.