सोनभद्र: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से जरूरी सामग्रियों के अलावा अन्य सारी दुकाने बंद चल रही थी. वहीं जिला अधिकारी ने मिष्ठान और नमकीन की दुकानों को शुक्रवार से खोलने का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल बुधवार को व्यापारिक संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इन दुकानों को खोले जाने का अनुरोध किया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने गुरुवार को देर शाम यह आदेश जारी किया कि शुक्रवार से इन दुकानों को खोला जा सकता है.
मिष्ठान और नमकीन की दुकानों को खोलने का मिला आदेश
वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है, जिसकी वजह से बाजार में मिष्ठान और नमकीन सहित अन्य दुकानें लगातार बंद थी. इसको लेकर व्यापार संगठन के लोगों ने सोनभद्र के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में कई चीजों की दुकानें लगातार खुल रही हैं. वहीं मिष्ठान और नमकीन सहित अन्य कई दुकाने लगातार बंद हैं, जिसकी वजह से दुकानदारों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसलिए दुकानों को खोलने की अनुमती दी जाए. इसको संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी ने मिष्ठान और नमकीन की दुकानों को शुक्रवार को खोलने का आदेश दे दिया है.
मिष्ठान और नमकीन की होगी होम डिलीवरी
हालांकि इसके लिए सख्त निर्देश भी दिया गया है कि इन दुकानदारों के द्वारा मिष्ठान और नमकीन काी होम डिलीवरी की जाएगी. दुकान पर आने वालों को डायरेक्ट बिक्री भी की जा सकती है, लेकिन दुकान पर बैठकर खाने पीने की व्यवस्था नहीं की जाएगी. इसके लिए दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, साफ-सफाई और दुकानों पर सैनिटाइजर रखना पड़ेगा. जो भी दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करेगा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.