ETV Bharat / state

सर्विलांस सेल प्रभारी को मिला डीजीपी मेडल - गणतंत्र दिवस

यूपी के सोनभद्र में गणतंत्र दिवस पर महिला एसआई सरोजमा सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजीपी के प्रशंसा पदक से सम्मानित किया गया.

जय हिंद.
जय हिंद.
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:59 PM IST

सोनभद्रः जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस के परेड के बाद सर्विलांस सेल की प्रभारी महिला एसआई सरोजमा सिंह को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए डीजीपी के प्रशंसा पदक से सम्मानित किया गया. बता दें कि पूरे वाराणसी जोन में सरोजमा सिंह ऐसी पहली महिला एसआई हैं जिन्हें सर्विलांस सेल प्रभारी जैसी महत्वपूर्ण भूमिका सोंनभद्र पुलिस ने सौंपी हैं. डीजीपी का प्रशंसा पदक मिलने पर सरोजमा सिंह ने डीजीपी, एसपी समेत सभी उच्च अधिकारियों, माता-पिता और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है.

सोनभद्र में सर्विलांस प्रभारी को सम्मानित करते अतिथि.
सोनभद्र में सर्विलांस प्रभारी को सम्मानित करते अतिथि.


आजमगढ़ निवासी सरोजमा 2019 से सोनभद्र में तैनात
2014 बैच की एसआई सर्विलांस सेल की प्रभारी सरोजमा आजमगढ़ जिले की रहने वाली हैं और वर्ष 2019 से सोनभद्र में कार्यरत हैं. इससे पहले सरोजमा महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुकी हैं. सर्विलांस सेल के प्रभारी रहते हुए सरोजमा सिंह ने जिले में हुए कई जगह ने अपराधों के खुलासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बेहतर कार्य निष्पादन के लिए सरोजमा को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया. महिला प्रभारी का कहना है कि आगे भी इस तरह मेहनत और लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेंगी.

सोनभद्रः जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस के परेड के बाद सर्विलांस सेल की प्रभारी महिला एसआई सरोजमा सिंह को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए डीजीपी के प्रशंसा पदक से सम्मानित किया गया. बता दें कि पूरे वाराणसी जोन में सरोजमा सिंह ऐसी पहली महिला एसआई हैं जिन्हें सर्विलांस सेल प्रभारी जैसी महत्वपूर्ण भूमिका सोंनभद्र पुलिस ने सौंपी हैं. डीजीपी का प्रशंसा पदक मिलने पर सरोजमा सिंह ने डीजीपी, एसपी समेत सभी उच्च अधिकारियों, माता-पिता और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है.

सोनभद्र में सर्विलांस प्रभारी को सम्मानित करते अतिथि.
सोनभद्र में सर्विलांस प्रभारी को सम्मानित करते अतिथि.


आजमगढ़ निवासी सरोजमा 2019 से सोनभद्र में तैनात
2014 बैच की एसआई सर्विलांस सेल की प्रभारी सरोजमा आजमगढ़ जिले की रहने वाली हैं और वर्ष 2019 से सोनभद्र में कार्यरत हैं. इससे पहले सरोजमा महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुकी हैं. सर्विलांस सेल के प्रभारी रहते हुए सरोजमा सिंह ने जिले में हुए कई जगह ने अपराधों के खुलासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बेहतर कार्य निष्पादन के लिए सरोजमा को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया. महिला प्रभारी का कहना है कि आगे भी इस तरह मेहनत और लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.