रायबरेली: राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी बुधवार को सोनभद्र पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी डाक बंगले में महिलाओं की समस्याओं को सुना. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनामिका चौधरी ने बताया कि महिलाओं का पर जो उत्पीड़न हो रहा है उसको रोकने के लिए राज्य महिला आयोग सोनभद्र में है. उन्होंने बताया कि यहां पर कुछ छोटी-छोटी समस्याएं आई हैं. इसमें जमीन से जुड़े मामले और पत्नी को पति द्वारा परेशान करने जैसे मामले आये हैं, जिसके निस्तारण के लिए आदेश दे दिया गया है.
राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी ने बताया कि-
- महिला आयोग का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.
- प्रचार करने से महिलाएं समस्याओं को लेकर महिला आयोग तक पहुंचेंगी.
- आयोग के प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
- महिला आयोग की सभी सदस्य जनपद के घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी.
- महिलाओं के साथ जो उत्पीड़न हो रहा था अब वह बंद होगा.
- महिलाओं को जो भी समस्याएं होंगी आयोग उसका निस्तारण करने का पूरा प्रयास करेगा.
- सरकार की ओर से महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए 181 आशा ज्योति केंद्र, हेल्पलाइन नंबर सरकार ने दिया है.
- महिलाओं पर कोई भी उत्पीड़न होता है वे तुरंत इस नंबर पर कॉल करके मदद ले सकती है.
अनामिका चौधरी के सामने एक महिला ने गुहार लगाते हुए बताया कि-
उसकी सास और तीन ननद आये दिन झूठे आरोप लगाकर उसे परेशान करती हैं. वह अपने शौहर और बच्चों के साथ ससुराल में ही रहती है. उसकी तीन ननद बगैर शादीशुदा हैं, जो आये दिन सास को बहकाकर उसके साथ मारपीट करती हैं.