सोनभद्र: जिले में धान क्रय केंद्र हाट शाखा राबर्ट्सगंज पर धान खरीद न होने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. केंद्र पर मौजूद किसानों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से वह केंद्र पर धान लेकर खड़े हैं, लेकिन उसकी खरीद नहीं हो पा रही है.
सपाइयों ने आरोप लगाया कि केंद्रों पर कांटों की संख्या कम होने के कारण खरीद नहीं हो पा रही है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं और उनकी समस्या की तरफ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान किराये पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर आता है, जिसका किराया भी उसको देना पड़ता है. इस तरह किसान को दस-दस दिन केंद्र पर इंतजार करना पड़ रहा है. किसान का उत्पीड़न किया जा रहा है.
धीमी गति से हो रही है खरीद
धान खरीद केंद्र पर मौजूद किसानों ने कहा कि वह धान लेकर केंद्रों पर पिछले 10 दिनों से खड़े हैं, लेकिन उनकी खरीद नहीं हो पा रही है और न ही उन्हें टोकन मिल पा रहा है. किसानों का कहना है कि ठंड की रात में ठिठुरते हुए वह पूरी रात गुजार दे रहे हैं. उन्हें कई दिनों तक केंद्रों पर इंतजार करना पड़ रहा है. केंद्रों पर कांटों की संख्या मात्र दो है इसलिए धान खरीद काफी धीमी गति से हो रही है. उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.