सोनभद्र: बढ़ती महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बढ़ौली चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. सपाइयों का कहना है कि आम जनता महंगाई से त्रस्त है और भाजपा सरकार लगातार जरूरत के सामान में मूल्य वृद्धि कर रही है. नए साल की शुरुआत में ही घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल, रेल किराया और बस के किराए में वृद्धि की है. सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो सपा कार्यकर्ता, इसके खिलाफ वृहद प्रदर्शन करेंगे.
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम
प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए. वहीं इस दौरान मूल्य वृद्धि के पोस्टर और गैस सिलेंडर सिर पर रखकर विरोध जताया. सपाइयों का कहना है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है. इसलिये गरीब जनता को परेशान करने के लिये जरूरत की चीजों में मूल्य वृद्धि कर रही है. एक ओर लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा वहीं दूसरी ओर सरकार सभी जरूरी सामग्रियों के मूल्यों को बढ़ा रही है, जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी.
लगातार महंगाई बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है. नए वर्ष में घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल और रेल किराया बढ़ा दिया गया. जो किराया बढ़ाया गया है, सरकार इसे तत्काल वापस ले नहीं तो सपा विरोध प्रदर्शन करेगी.
- प्रमोद यादव, जिला सचिव समाजवादी पार्टी