सोनभद्र : जिले में आम बजट के विरोध में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. राबर्ट्सगंज के कचहरी चौराहे पर जमा हुए सपा कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ता हाथों में सरकार विरोधी बैनर भी लिए हुए थे.
सोनभद्र के कचहरी चौराहे पर एकत्रित सपा कार्यकर्ता हाथ में सरकार विरोधी बैनर लिए हुए थे. उन्होंने बजट को युवा, महिला और किसान विरोधी बताया. इसके साथ-साथ उन्होंने बैनर के माध्यम से रेलवे, एयरपोर्ट, सड़क, बिजली के निजीकरण का भी विरोध किया. सपा कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर बजट के विरोध में नारेबाजी की.
बजट को निराशाजनक बताया
सपा के नगर अध्यक्ष प्रमोद यादव ने आम बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इस बजट में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. यह बहुत ही निराशाजनक है. इसलिए हम इस बजट का विरोध करते हैं.