सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जमीनी विवाद के मामले में पीड़ित पक्ष की सुनवाई न करने और लापरवाही बरतने को लेकर सुकृत पुलिस चौकी के इंचार्ज एक सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही को निलंबित कर दिया.
दरअसल, दिसंबर माह में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में बट गांव के रहने वाले एक परिवार ने कुछ दबंगों पर जमीन कब्जा करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. वहीं जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दो एसआई सहित एक आरक्षी को निलंबित कर दिया.
3 पुलिस कर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज
पीड़ित परिवार का आरोप था कि उसके खेत में उगी हुई फसल को कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर से जोत दिया था. साथ में उनकी झोपड़ी भी जलाकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की थी. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.
वहीं इस मामले की खबर मीडिया में आने के बाद शासन-प्रशासन में खलबली मच गई और तत्काल प्रभाव से जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की. इस दौरान प्रथम दृष्टया पुलिस की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज सहित तीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
जमीन के मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है, इसके संबंध में एसडीएम कोर्ट में पहले एक बार कार्यवाही हो चुकी है. अब वह फाइल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू चली गई है. प्रथम दृष्टया झोपड़ी जलने की पुष्टि हो रही है. इस आधार पर कल जमीदार पक्ष के लोगों पर मुकदमा लिखाया गया है. पुलिस को यह कार्यवाही पूर्व में कर लेनी चाहिए थी, लेकिन पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में देरी हुई. इस आधार पर मैंने वहां के चौकी इंचार्ज एक एसआई और एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक