सोनभद्रः जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के डाला स्थित लंगड़ा मोड़ के पास पत्थर की खदान में पोकलैंड मशीन अचानक मिट्टी धंसने से दब गई. इस दुर्घटना में पोकलैंड मशीन चालक और एक अन्य मजदूर मिट्टी के टीले के नीचे दबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.
बता दें कि चोपन थाना क्षेत्र में रविवार की वजह से पत्थर के खनन का कार्य बंद था. पोकलैंड मशीन से रास्ता बनाने का काम किया जा रहा था जिससे पत्थर के खनन का काम सुचारु रुप से किया जा सके. बारिश में मिट्टी गीली होने के कारण अचानक गहरी खदान में मिट्टी का टीला भरभरा कर पोकलैंड मशीन के केबिन पर गिर गया जिससे पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर और एक मजदूर की मिट्टी में दबकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-प्राचीनकाल की तीन अष्टधातु की मूर्तियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत करोड़ों में
इसके पहले बीती 16 जुलाई को भी बिल्ली-मारकुंडी क्षेत्र में एक पत्थर की खदान में पत्थर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी थी. जिला प्रशासन खतरनाक खदानों में खनन कार्यो का निरीक्षण और सुधारात्मक कार्यो के प्रति उदासीन बना हुआ है. वहीं इस हादसे के बाद एडीएम सहदेव मिश्रा ने राहत कार्य के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप