ETV Bharat / state

सोनभद्रः शौचालय निर्माण में लापरवाही, सचिव निलंबित

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने पर 19 सचिवों को चार्जशीट दी है जबकि एक सचिव को निलंबित कर दिया है.

construction of toilets
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने की बैठक.
author img

By

Published : May 11, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालय जोकि अपूर्ण रह गए हैं, उसके संबंध में 46 सचिव के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण में रुचि न लेने पर 19 सचिवों को चार्जशीट दी और एक सचिव को निलंबित कर दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने कार्य में प्रगति न होने पर बर्खास्त करने की चेतावनी सचिवों को दी है.

शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक
रविवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की. जनपद में 19564 शौचालयों का निर्माण होना है, लेकिन अभी तक केवल 13380 शौचालयों का ही निर्माण कार्य हुआ है. बैठक में शेष 6184 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर 60 प्रतिशत से कम प्रगति वाले 46 सचिवों की समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद में शौचालय निर्माण के लिए सभी को जरूरी पास भी दिया गया है. शौचालय निर्माण में किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

19 सचिवों को चार्जशीट
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सचिवों की रैंकिंग निर्धारित की. उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण न करने वाले सचिव के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई होगी. डीएम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी ने 19 सचिवों को चार्जशीट दी है. साथ ही जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण न होने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.

शौचालय निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता है. इतना समय बीत जाने के बाद भी जिन सचिवों व प्रधानों ने शौचालय निर्माण में लापरवाही बरती है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीएम ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को फील्ड में जाकर बनाए जा रहे शौचालयों की जांच करने को कहा है.

सोनभद्रः जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालय जोकि अपूर्ण रह गए हैं, उसके संबंध में 46 सचिव के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण में रुचि न लेने पर 19 सचिवों को चार्जशीट दी और एक सचिव को निलंबित कर दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने कार्य में प्रगति न होने पर बर्खास्त करने की चेतावनी सचिवों को दी है.

शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक
रविवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की. जनपद में 19564 शौचालयों का निर्माण होना है, लेकिन अभी तक केवल 13380 शौचालयों का ही निर्माण कार्य हुआ है. बैठक में शेष 6184 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर 60 प्रतिशत से कम प्रगति वाले 46 सचिवों की समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद में शौचालय निर्माण के लिए सभी को जरूरी पास भी दिया गया है. शौचालय निर्माण में किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

19 सचिवों को चार्जशीट
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सचिवों की रैंकिंग निर्धारित की. उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण न करने वाले सचिव के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई होगी. डीएम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी ने 19 सचिवों को चार्जशीट दी है. साथ ही जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण न होने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.

शौचालय निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता है. इतना समय बीत जाने के बाद भी जिन सचिवों व प्रधानों ने शौचालय निर्माण में लापरवाही बरती है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीएम ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को फील्ड में जाकर बनाए जा रहे शौचालयों की जांच करने को कहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.