सोनभद्र : जिले के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर रविवार को समाजवादी पार्टी की संयुक्त समन्वय बैठक की गयी. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सभी सहयोगी 12 दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक की.
रावटसगंज में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित इस संयुक्त समन्वय बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी, जनवादी पार्टी ,अपना दल कमेरावादी, जनवादी पार्टी ,राष्ट्रीय लोक दल ,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समेत अन्य सभी 12 दलों के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सहयोग और समन्वय को लेकर अन्य पार्टी के नेताओं से चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की बुलाई समन्वय बैठक, बनेगी चुनावी रणनीति
इस बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल के नेताओं का कहना था कि पिछली बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने गठबंधन जरूर किया था लेकिन जमीनी स्तर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनका समन्वय नहीं था. ना ही चुनाव प्रचार के दौरान कोई संयुक्त प्रचार प्रसार लेकिन इस बार यह बैठक कर निर्णय लिया गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान भी सभी सहयोगी दल के लोग एक साथ मिलकर प्रचार करेंगे और जनता को अपनी नीतियों के संबंध में जागरूक करेंगे इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप