ETV Bharat / state

सोनभद्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हंगामा, कई राउंड फायरिंग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. यहां चुनाव के परिणाम भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में रहा है.

सोनभद्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हंगामा
सोनभद्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हंगामा
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 7:06 PM IST

सोनभद्र: जिले में नगवा ब्लॉक के प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी आलोक सिंह की जीत के बाद सपाइयों ने धांधली का आरोप लगकर जमकर हंगामा किया. मतदान का परिणाम भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रहा है, जिन्हें 23 वोट मिले, जबकि सपा की प्रत्याशी राधिका यादव को मात्र 20 वोट मिले. परिणाम की घोषणा होने के बाद सपाइयों ने जमकर हंगामा और पथराव शुरू कर दिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस फोर्स ने भी हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठीचार्ज किया. कई राउंड फायरिंग भी की गई. बता दें कि पथराव में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हंगामा
बता दें कि जैसे ही प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी आलोक सिंह के पक्ष में जीत होने की घोषणा की. इसके बाद से ही वहां मौजूद सपा समर्थित प्रत्याशी राधिका देवी के समर्थकों ने जमकर हंगामा और पथराव शुरू कर दिया. बता दें कि रामगढ़- पन्नूगंज मार्ग पूरी तरह पत्थरों से पट गया. सैकडों की संख्या में लोग सड़कों पर हंगामा करने लगे.पथराव में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद है. स्थानीय लोगों के हंगामा और पुलिस पर पथराव करने की सूचना पर सीओ आशीष मिश्रा और एसडीएम कृपा शंकर पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बलवाइयों को खदेड़ना शुरू कर दिया. पथराव में सीओ आशीष मिश्रा और एक अन्य पुलिसकर्मी को पत्थर लगने की भी सूचना है. हालांकि प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. बहरहाल मौके पर दोनों अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को मतदान हुआ और साथ ही नतीजों की भी घोषणा की गई. सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. जिसके बाद मतों की गणना कराई गई. शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ब्लॉक प्रमुख पद पर चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान 349 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि 825 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनावों के लिए 1,778 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इनमें 68 नामांकन रद्द हो गए. 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. चुनाव मैदान में 1710 उम्मीदवार बचे हुए हैं.

सोनभद्र: जिले में नगवा ब्लॉक के प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी आलोक सिंह की जीत के बाद सपाइयों ने धांधली का आरोप लगकर जमकर हंगामा किया. मतदान का परिणाम भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रहा है, जिन्हें 23 वोट मिले, जबकि सपा की प्रत्याशी राधिका यादव को मात्र 20 वोट मिले. परिणाम की घोषणा होने के बाद सपाइयों ने जमकर हंगामा और पथराव शुरू कर दिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस फोर्स ने भी हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठीचार्ज किया. कई राउंड फायरिंग भी की गई. बता दें कि पथराव में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हंगामा
बता दें कि जैसे ही प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी आलोक सिंह के पक्ष में जीत होने की घोषणा की. इसके बाद से ही वहां मौजूद सपा समर्थित प्रत्याशी राधिका देवी के समर्थकों ने जमकर हंगामा और पथराव शुरू कर दिया. बता दें कि रामगढ़- पन्नूगंज मार्ग पूरी तरह पत्थरों से पट गया. सैकडों की संख्या में लोग सड़कों पर हंगामा करने लगे.पथराव में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद है. स्थानीय लोगों के हंगामा और पुलिस पर पथराव करने की सूचना पर सीओ आशीष मिश्रा और एसडीएम कृपा शंकर पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बलवाइयों को खदेड़ना शुरू कर दिया. पथराव में सीओ आशीष मिश्रा और एक अन्य पुलिसकर्मी को पत्थर लगने की भी सूचना है. हालांकि प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. बहरहाल मौके पर दोनों अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को मतदान हुआ और साथ ही नतीजों की भी घोषणा की गई. सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. जिसके बाद मतों की गणना कराई गई. शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ब्लॉक प्रमुख पद पर चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान 349 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि 825 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनावों के लिए 1,778 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इनमें 68 नामांकन रद्द हो गए. 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. चुनाव मैदान में 1710 उम्मीदवार बचे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.