सोनभद्रः बीजपुर पुलिस ने शुक्रवार को दो साल से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एचडीएफसी बैंक की पॉलिसी देने के नाम पर कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है. बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद की गई है. फिलहास पुलिस ने अरोपी को जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ बीजपुर थाना में अपराध संख्या 37/2018 के तहत धारा 419, 420 और 406 एवं आईटी एक्ट की धारा 66घ के तहत मुकदमा चल रहा था. इसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम सभा जरहां के टोला चेतवा से गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान इसके पास से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा और एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि यह बदमाश ब्रह्मानंद कुशवाहा (26) पुत्र मदन कुशवाहा कुशीनगर के थाना कसया ग्राम डीघवा बुजुर्ग का रहने वाला है. यह दिल्ली में रहकर लोगों को एचडीएफसी पॉलिसी कराने के नाम पर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से झांसा देकर धोखाधड़ी करके उनसे अपने खातों में रुपये ट्रांसफर करवाने का काम करता था. इसी धोखाधड़ी के मामले में बीजपुर थाने में एक मामला उसके खिलाफ दर्ज किया गया था.