सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ट्रेन हादसा हो गया. हालांकि इसमें कोई हताहत या अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. दरअसल, कोयला लदी मालगाड़ी की अचानक कपलिंग टूट गई और पांच डिब्बे गाड़ी से अलग हो गए. हादसे के कारण करीब सात सौ मीटर तक मालगाड़ी के पांच डिब्बे बिना इंजन के ही दौड़ते रहे. बाद में मालगाड़ी के चालक को इसकी जानकारी हुई तब उसने गाड़ी बैक की और डिब्बों को फिर से ट्रेन में जोड़ा.
हादसा करमा थाना क्षेत्र में केकराही के पास मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे हुआ. मालगाड़ी राबर्ट्सगंज से मिर्जापुर जा रही थी. कोयला लदी मालगाड़ी अचानक दो हिस्से में बंट गई और इस दौरान जोरदार आवाज भी हुई. तेज आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोग बाहर निकले तो देखा कि मालगाड़ी के डिब्बे दो भागों में होकर अलग दिशा में चल रहे हैं. घटना के बाद लोगों में हड़कम्प मच गया. घटना के बाद मालगाड़ी के गार्ड संजय कुमार ने खैराही रेलवे स्टेशन पर सूचना दी और ड्राइवर को वॉकी-टॉकी से सूचना देकर रफ्तार धीमी करवाया. इसके बाद ही मालगाड़ी रुक सकी.
खैराही रेलवे स्टेशन पर सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल मालगाड़ी के ड्राइवर को वॉकी टॉकी से सूचना दी गई तो गाड़ी की रफ्तार ड्राइवर ने कम की और उसके बाद गाड़ी रोक दी. मालगाड़ी के गार्ड ने बताया कि कभी-कभार ही ऐसा होता है. भीड़-भाड़ वाले इलाके में अगर रेलवे क्रॉसिंग हो तो खतरा रहता है, किसी को चोट भी आ सकती है. मालगाड़ी का रुकने के बाद फिर इंजन को बैक कर डिब्बा जोड़ा गया तब पूरे डिब्बे अपने गंतव्य को रवाना हुए हैं.
स्थानीय निवासी राहुल प्रजापति ने बताया कि कपलिंग टूटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भयभीत हो गए थे. संयोग अच्छा था कि कोई पटरी के पास मौजूद नहीं था, अन्यथा मालगाड़ी के बैक होने से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. बहरहाल स्थिति सामान्य होने पर मालगाड़ी की कपलिंग को जोड़कर फिर से उसे गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान लगभग 2 घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
दो घंटे बाधित रहा चोपन चुनार मार्ग : मालगाड़ी की कंपलिंग दो बार टूटी. इससे दो घंटे तक चोपन-चुनार मार्ग बाधित रहा. लूसा रेलवे स्टेशन मास्टर अभय सिंह ने बताया सोनभद्र एनटीपीसी से कोयला लेकर चुनार की तरफ जा रही मालगाड़ी कपलिंग टूटने से दो भागों में बंट गई थी. कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. मालगाड़ी के कपलिंग को जोड़कर उसे चुनार की तरफ रवाना कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः उन्नाव और औरैया में सड़क हादसा, महिला की मौत और 20 कांवड़ियों समेत 35 घायल