ETV Bharat / state

गोली से घायल प्रधान पति ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन - ग्राम प्रधान

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में लोहरा गांव के प्रधान पति ने पत्नी और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. प्रधान पति बीती 26 सितंबर को गोली लगने से घायल हो गए थे.

गोली से घायल प्रधान पति ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन.
गोली से घायल प्रधान पति ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:14 PM IST

सोनभद्रः जिले के राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में लोहरा गांव के प्रधान पति ने पत्नी और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. बीती 26 सितंबर को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा ग्राम सभा के प्रधान पति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी से नाराज होकर प्रधान पति ने पत्नी के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा लोहरा के प्रधान पति सुरेश बाबू को बीती 26 अक्टूबर को कुछ हमलवारों ने गोली मार दी थी. वाराणसी में इलाज के बाद वह घर लौटे. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज प्रधान पति ने भीम आर्मी के साथ लोहरा की ग्राम प्रधान और सैकड़ो समर्थकों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया. डीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

गोली से घायल प्रधान पति ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन.


प्रधान पति सुरेश बाबू का कहना है कि कुछ दबंगो ने घर मे घुसकर हाथापाई की और जाते-जाते उन पर फायर झोंक दिया. राबर्ट्सगंज के सीओ सदर राजकुमार त्रिपाठी ने आरोपियों को छोड़ दिया. हम लोगो को फोन कर सुलह करने की धमकी दे रहे हैं. वही आरोपी खुलेआम घूमकर धमकी दे रहे है. पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ेंः संस्कृत के विद्वान प्रो. रामयत्न शुक्ल को पद्मश्री, शंकराचार्य समेत इन संतों को विद्या दान कर चुके हैं...

लोहरा ग्रामसभा की प्रधान मीना देवी ने बताया कि आरोपियों को एक विधायक का समर्थन हासिल है इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया. अब आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं. पुलिस के पास जाते है तो पुलिस अपशब्दों का प्रयोग कर भगा देती है. इस वजह से डीएम से न्याय मांगने आए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्रः जिले के राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में लोहरा गांव के प्रधान पति ने पत्नी और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. बीती 26 सितंबर को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा ग्राम सभा के प्रधान पति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी से नाराज होकर प्रधान पति ने पत्नी के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा लोहरा के प्रधान पति सुरेश बाबू को बीती 26 अक्टूबर को कुछ हमलवारों ने गोली मार दी थी. वाराणसी में इलाज के बाद वह घर लौटे. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज प्रधान पति ने भीम आर्मी के साथ लोहरा की ग्राम प्रधान और सैकड़ो समर्थकों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया. डीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

गोली से घायल प्रधान पति ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन.


प्रधान पति सुरेश बाबू का कहना है कि कुछ दबंगो ने घर मे घुसकर हाथापाई की और जाते-जाते उन पर फायर झोंक दिया. राबर्ट्सगंज के सीओ सदर राजकुमार त्रिपाठी ने आरोपियों को छोड़ दिया. हम लोगो को फोन कर सुलह करने की धमकी दे रहे हैं. वही आरोपी खुलेआम घूमकर धमकी दे रहे है. पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ेंः संस्कृत के विद्वान प्रो. रामयत्न शुक्ल को पद्मश्री, शंकराचार्य समेत इन संतों को विद्या दान कर चुके हैं...

लोहरा ग्रामसभा की प्रधान मीना देवी ने बताया कि आरोपियों को एक विधायक का समर्थन हासिल है इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया. अब आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं. पुलिस के पास जाते है तो पुलिस अपशब्दों का प्रयोग कर भगा देती है. इस वजह से डीएम से न्याय मांगने आए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.